जब से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है तब से फैन्स इनकी शादी के प्लान जानना चाहते हैं। हालांकि एक-दूसरे डेट करने के बारे में रणवीर और दीपिका ने हमेशा खामोशी ही बरती है।
वैसे, रणवीर ने कई अवसरों पर खुलेआम दीपिका के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित किया है लेकिन दीपिका ने कभी ऐसा नहीं जताया है। अब दोनों को साथ रहते हुए करीब 4 साल हो गए हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों आगे भी साथ ही रहेंगे।
हाल में हेमा मालिनी की बायॉग्रफी ‘हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च के मौके पर दीपिका ने अपनी शादी के प्लान पर चर्चा की और बताया कि किस तरह उनके पिता उन्हें शादीशुदा देखना चाहते हैं। अपने रोमांटिक रिलेशनशिप पर बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘रोमांटिक रिलेशनशिप कॉम्लिकेटिड होती हैं।’
उन्होंने कहा कि अपने लिए खुद को समझने वाला पार्टनर ढूंढना काफी कठिन काम है। इस कार्यक्रम के दौरान जब राइटर राम कमल मुखर्जी ने कहा कि हेमा जी के पैरंट्स ने उनकी शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था तो इस पर दीपिका ने मजाक करते हुए कहा, ‘इस बारे में बात मत कीजिए, अगर मेरे पिता (प्रकाश पादुकोण) ने यह बात सुन ली तो वह भी मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछने लगेंगे।’