मुंबई। फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली शोभिता धूलीपाला ने अपनी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर पोस्ट की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जब भी वे LAMO (Laughing my a** off) जैसी बात लिखती हैं तब उनकी शक्ल कुछ ऐसी सी रहती है।
और अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वे लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म में तो शोभिता ने साधारण लड़की का किरदार निभाया है लेकिन असल जिंदगी में ये काफी बोल्ड हैं।
उनकी आने वाली फिल्म का नाम कालाकांडी है. इस फिल्म में लीड एक्टर सैफ अली खान हैं। शोभिता एक सुपरमॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर भी है।
किगंफिशर स्विमसूट कैलेंडर 2014 के कवर पेज के अलावा ये ग्लैमरस गर्ल जानी मानी फैशन मैगजीन फेमिना, मेंडेट और हाय बिल्ट्ज का भी चेहरा बन चुकी है। रमन राघव में इन्होंने बहुत ही शानदार अभिनय किया है।