जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के सोपियां पुलिस स्टेशन पर आतंकियों की आेर से फायरिंग करने की खबर सामने अाई हैइस फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की आैर से अातंकियों की घेराबंदी कर दी गई है।
loading...