इंडियन कोटयोर फैशन वीक के पांचवें दिन डिजाइनर मनीषा जयसिंग और वरुण बहल ने अपनी कलैक्शन पेश की। दिल्ली के ताज होटल में इस फैशन शो का आयोजन किया गया,
जिसकी शुरूआत डिजाइनर मनीषा जयसिंग ने की। उनकी कलैक्शन का नाम ‘Opera’ था। बॉलीवुड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी डिजाइनर मनीषा के लिए रैप पर उतरी और शो स्टॉपर रहीं।
शिल्पा ने वन-ऑफ शोल्डर फ्लोरल लेंथ रेड ब्रोकेड आउटफिट वियर किया था जिसपर गोल्ड जरी वर्क किया हुआ था। बनारसी ड्रैस के साथ शिल्पा ने मैचिंग नेकलेस वियर किया था।
आउटफिट के साथ उनका मेकअप भी परफैक्ट था। शिल्पा ने स्मोकी आई मेकअप के साथ लाइट लिपशेड लगाया था।फुटवियर में उन्होंने गोल्डन हील्स वियर की हुई थी। 42 वर्षीय शिल्पा बड़े कॉन्फिडेंट के साथ रैंप पर वॉक करती दिखाईं दी।